Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डिजिटल इंडिया पर निबंध - Digital India Essay in Hindi

 Digital India In Hindi -  अगर आपको Digital India के बारे में पता नहीं है,तो आप यहाँ पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। और आपके लिए एक छोटा सा  Essay है। जो की हमने Digital India In Hindi के बारे में आपके लिए यह एक छोटा सा पोस्ट लिखा है।   


Digital India In Hindi
Digital India In Hindi

Digital India In Hindi 

प्रस्तावना - Introduction

1 जुलाई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुवरा डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की शुरू आत की गई थी। देश के विकास और वृद्धि के लिए रूपांतरित की गई प्रभाव साली योजना है।वरिष्ठ मंत्रालयी सहयोगी और प्रमुख कम्पनियो के Seo की मैजूदगी में बुधवार को Pm के दुवरा डिजिटल इंडिया सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई सुभरंग हुवा। 

सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए डिजिटलकरन अभियान Kee Or Bhaarat के Pm ने अपना श्रेष्ठ प्रयाश किया है।

Digital India  


भारतीय लोगो के लिए एक जनोपयोगी सेवा की तरह पुरे देश में डिजिटल संचार होगी क्योकि ये तेज गति ही इंटरनेट सेवा उपलब्ध करायेगी, जिससे सभी सरकारी सेवा आसानी से सभी तक पहुंच सके। Aaj Ke Samay Me Online सेवा हर छेत्र में उपलब्ध है। 

अगर हम सम्पूर्ण देश में ब्राडबैंड  हाइवे सुनिश्चित करेंगे तो यह एकमात्र रास्ता है, जिससे Ham Sabhee Ko जोड़ सकेंगे और हर सुविधा भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुचायेगे।

Digital India In Hindi Essay - Importance Of Digital India 


डिजिटल इंडिया मुहीम सरकार दुवरा निम्न लक्छो की पूर्ति हेतु आरम्भ किया गया था। सबसे प्रथम ब्रांडबैंड हाइवे सुनिश्चित करना होगा। इसे आईवे भी कहाँ गया है। तेज गति इंटरनेट से लोगो को सुगम बनाना होगा। सरकार को ई गवर्नेस से डिजिटलाइजेकशन लाना होगा। 

सभी के लिए ऑनलाइन सूचना उपलब्ध करना होगा। इससे आईटी सेक्टर में नौकरिया बढ़ेगी। डिजिटल साक्षरता में वृद्धि होगी क्योकि सुविधाओं के लिए एवं इस्तेमाल  के लिए हर किसी को इसे चलाना सीखना होगा।

डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक ऐसी पहल है। जिसका उद्देश्य भारत को डिजिटल के लिहाज से सशक्त समाज में तब्दील करना है। भारतीय प्रतिभा और सूचना प्रोद्योगिक के मिश्रण से हमें कल का डिजिटलाइजल भारत प्राप्त होगा।

डिजिटल इंडिया  लाभ व हानि - Digital India Profit And Loss

इस मुहीम के अनेक लाभ है,इनमे से कुछ निम्न है- डिजिटल लॉकर व्यवस्था लागू करने को ये मुमकिन बनाएगा,जिसके परिणाम स्वरूप रजिस्टर्ड संग्रह के मढ़ियाँ से ई - सेयरिंग  सछम बनाने के साथ ही  कागजी कार्यवाही कम हो जाएगी। 

अर्जियों को जमा करने,प्रमाणीकरण प्रक्रिया,अनुमोदन और सवितरण के स्वीकृत के दुवरा छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी Ke Liye Ye Laabh उपलब्ध कराएगा।  

डिजिटल हाइवे देश के लगभग 2,50,000 ग्राम पंचायतो को जोड़ेगा। पुरे देश में बीएसएनएल के दुवरा बड़े पैमाने पर वाई फाई को फ़ैलाने की योजना है। मात्र एक किल्क पर विश्वस्तरीय Seva Kee उपलब्धता को मुमकिन बनाएगा।

Conclusion Of Digital India In Hindi

डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत कई मैजूदा योजनाओ के साथ मिलकर कार्य करना है, जिसके दाईरो को पुर्नगठित और पुनकेन्द्रित किया गया है। कलाउड,मोबाइल इतियादि टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना। 

डिजिटल इंडिया से माध्यम से,मेक इन इंडिया, इलेक्ट्रानिक डिवाइसों, उत्पादकों और सेवको को बढ़ावा मिलेगा। इन सबके आलावा रोजगार पैदा करेगा। देश के युवाओ के लिए। अतः डिजिटल इंडिया भारत को वैश्विक स्तर पर नये और विशालसिल Desh Ka दर्जा  मदद करेगा।

तो दोस्तों ये जानकारी आपको  अच्छा लगा हो तो हमें कॉमनेट करके जरूर से बताये व् हमारी ये Digital India In Hindi, में आपको कैसा लगा। आई होप की आपको थोड़ा जानकी प्राप्त हुवा होगा।







Post a Comment

0 Comments